What Is The Relationship Between Animals And Humans
Are you confused and you want to know all facts about What Is The Relationship Between Animals And Humans then you are here at the right place.
Kabir said that it was too late for you to come today. The disciple said that after seeing a sick man lying outside the ashram, I went to him and he asked me for a glass of water. I woke him and sat there for some time. Because he expressed his desire to eat something, so I went to manage dinner. Until I returned, the person had died.
Kabir said that you did well by giving water to him but you made a big mistake. Why did not you bring a sick man to the hospital?
The disciple said that I was alone and there was no way around it. That is why I was helpless. Kabir said that you should tell this thing at the ashram. A lot of people came here too.
He said to the disciple that you are a human or a beast? It is animalism to not help him even after seeing any helplessness. Very repentant on the disciple he did. Tears came into her eyes. He apologized by touching the feet of Kabir for this mistake and said that he will not make such a mistake in the future.
Kabir says-
“तू जाग मुसाफिर भोर भई, अब रैन कहाँ सो सोवत है।
जो सोवत है वो खोवत है, जो जागत है, सो पावत है”।।
Hey traveler its morning, so get up, the one who sleeps will have to lose, but the one wakes up, will definitely get.
Hindi Translation-
एक बार बनारस के कबीर चौरा आश्रम के पास एक बीमार आदमी सड़क पर लेटा था। आश्रम में आने वाले बहुत सारे शिष्यों ने उसको अनदेखा कर दिया था। सत्संग समाप्त होने ही वाला था लेकिन एक शिष्य काफी देर से पहुंचा था।
कबीर ने कहा कि आज तुमको आने में काफी देर हो गयी। वह शिष्य बोला कि आश्रम के बाहर एक बीमार आदमी लेटा देखकर मैं उसके पास गया तो उसने मुझसे एक गिलास पानी मांगा। मैने उसे पानी पिलाया। थोड़ी देर में वहां बैठा रहा तो उसने कुछ खाने की इच्छा जाहिर की तो मैं उसके लिये खाने का प्रबंध करने चला गया। वापस आया तब तक उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
कबीर ने कहा कि तुमने उसको पानी देकर अच्छा किया लेकिन तुमने फिर बड़ी गलती कर दी। तुमने बीमार आदमी को अस्पताल क्यों नहीं पहुंचाया?
शिष्य ने कहा कि मैं अकेला था और आस पास कोई साधन भी नहीं था। कबीर ने कहा कि तुमको यह बात आश्रम में आकर बतानी चाहिये थी। यहाँ काफी लोग भी आये हुए थे।
वह शिष्य से कहने लगे कि तुम इंसान हो या जानवर ? इस तरह किसी असहाय को पड़ा देखकर भी उसकी सहायता न करना पशुता है। शिष्य को अपने किये पर बहुत पश्चाताप हुआ। उसकी आँखों में आँसू आ गये। उसने इस भूल के लिए कबीर के चरण स्पर्श कर माफी मांगी और कहा कि अब भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगा।
कबीर कहते है-
“तू जाग मुसाफिर भोर भई, अब रैन कहाँ सो सोवत है।
जो सोवत है वो खोवत है, जो जागत है, सो पावत है”।।
कबीर कहते है ए मुसाफिर अब सुबह हो गयी है इसलिए उठो, जो सोता रहेगा उसे खोना ही पड़ेगा । लेकिन जो जागेगा वह जरूर पा लेगा।